पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित
Novamundi/Chaibasa : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी विद्यालय में शनिवार को बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सह बालिका शिक्षा विभाग सीमा पालित व बालिका शिक्षा संकुल प्रमुख शारदा दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती व भारत माता की तस्वीर पर पुष्पाचन कर किया. इसके बाद प्रधानाचार्य सीमा पालित ने कहा कि आज की बालिकाएं ही कल का निर्माण करेंगी. महिलाओं में सर्वांगीण विकास करने की क्षमता सबसे अधिक होती है. हम अपनी सभ्यता संस्कृति और शिक्षा को कई प्रकार से विकसित कर सकते हैं. बालिका शिक्षा प्रमुख लक्ष्मी नायक दीदी ने बालिकाओं में नैसर्गिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्त्रीत्व गुणों पर प्रकाश डाला. आभासी माध्यम से जुड़े प्रांतीय बालिका शिक्षा प्रमुख गीता मिश्रा दीदी ने बालिकाओं को सर्वगुण संपन्न बताया.
इसे भी पढ़ें : बिहार कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
संकुल प्रमुख शारदा दीदी ने कहा कि बालिका भविष्य की नारी हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत कार्ड बनाने, सैंड आर्ट, विपिन रावत के ऊपर कोलाज आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. एकल नृत्य में स्मृति रेखा गोप, गीता श्लोक में स्वाति महापात्रो, मेहमान का स्वागत में रजनी गोप, गमला में रंग करना व पौधा लगाने में ललिता भादुरी, चाय बनाने में मिताली प्रधान, सैंड आर्ट में राज नंदनी कुमारी एवं कार्ड बनाने में छाया बोस बहन प्रथम स्थान पर रहीं. इसके साथ ही संकुल प्रमुख शारदा दीदी को वंदना प्रमुख अंजलि दीदी ने शॉल, नारियल देकर सम्मानित किया. निर्णायक मंडली शारदा दीदी, नेहा यादव दीदी द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी दीदी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन रेनू सरदार दीदी द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का समापन अंजलि दीदी द्वारा की गई.
[wpse_comments_template]