Ranchi: राजधानी रांची में पांच फुट ओवरब्रिज बनेंगे. इसका डीपीआर बनाने वाली कंपनी चयन के लिए जुडको ने टेंडर निकाला है. डीपीआर तैयार होने के बाद फुट ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू होगा. राजधानी के बिरसा चौक, हरमू चौक, मेन रोड के बिग बाजार,सेंट्रल मॉल के पास और रातू रोड के ओनिक्स हॉस्पिटल के पास ये पांचों फुट ओवरब्रिज बनाये जाएंगे.
एस्केलेटर और एलीवेटर की होगी सुविधा
फुट ओवरब्रिज में लोगों को एस्केलेटर और एलीवेटर की सुविधा मिलेगी. फुटओवर पर जाने के लिए सीढ़ियों की जगह अब एस्केलेटर और एलीवेटर होंगे. सड़क पार करने के लिए लोगों को सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शॉपिंग मॉल की तर्ज पर लगाये जाने वाले एस्केलेटर से लोग फुट ओवरब्रिज पर चढ़ेंगे और दूसरी ओर उतरने की व्यवस्था होगी. फुट ओवरब्रिज बन जाने पैदल आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी, साथ ही जाम से भी थोड़ी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-रांची में तीन दिवसीय जोनल मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
सड़क पार करने में होने वाली दिक्कत होगी खत्म
गौरतलब है कि रांची में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. मुख्य सड़कों पर गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती हैं. भारी ट्रैफिक के कारण पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है. कई बार लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. जल्दबाजी सड़क पार करने के दौरान आये दिन हादसे भी होते रहते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनी है.
इसे भी पढ़ें- JMM का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन: 10वीं बार पार्टी के अध्यक्ष बने शिबू सोरेन, हेमंत कार्यकारी अध्यक्ष
[wpse_comments_template]