Kolkata : कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस क्लीन स्वीप की ओर आगे बढ़ रही है. तृणमूल कांग्रेस ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की है और 78 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री और TMCनेता ममता बनर्जी विक्ट्री साइन दिखाती नजर आयी.
#KolkataMunicipalCorporation | TMC leading on 114, BJP on 2, CPI(M) on 2, Congress on 2, Independent 1, as per official trends by West Bengal State Election Commission. pic.twitter.com/yIHGokeS9Q
— ANI (@ANI) December 21, 2021
इसे भी पढ़ें : राहुल बोले, 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था, धन्यवाद पीएम मोदी, भाजपा ने कहा, राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के जनक
मैं आज कामाख्या मंदिर जाऊंगी
नगर निगम चुनाव के रुझानों पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता के लोगों ने जिस तरह का प्यार हमें दिया है, उसके लिए उनको सलाम. यह जीत लोकतंत्र की जीत है. मैं आज कामाख्या मंदिर जाऊंगी. कोलकाता हमारा गौरव है. कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है. ममता ने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति की जीत है.
कहा कि बंगाल और कोलकाता आगे का मार्ग दिखायेंगे. भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम को लोगों ने हरा दिया है. कोलकाता नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आने से पहले अभिषेक बनर्जी के ममता बनर्जी के घर पहुंचने की खबर है.
इसे भी पढ़ें : रूस से आ गयी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली खेप, पंजाब में तैनात
पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करेगी TMC!
पिछली बार के नतीजे देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी.भाजपा को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी.
[wpse_comments_template]