Jamshedpur : टाटा-पटमदा मेन पर स्थित डिमना लेक के खाई में बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर गिर गयी. घटना के बाद से चालक का पता नहीं है. लोगों का कहना है कि हो सकता है चालक घटना के बाद फरार हो गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है, लेकिन स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दूसरे दिन शनिवार की सुबह मिली. उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. फिर विभाग की ओर से बोलेरो पिकअप को खाई से क्रेन के माध्यम से बाहर निकालने का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/BO-300x200.jpeg)
बोलेरो पिकअप पर लोड था पुआल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो पिकअप में पुआल लोड था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पटमदा या बोड़ाम इलाके के गांव से पुआल लेकर बोलेरो शहर की तरफ जा रही थी. इस बीच ही देर रात चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो खाई में जा गिरी. घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो को खाई से निकालने के बाद जब्त कर लिया है.
खतरनाक है डिमना लेक की दो किलोमीटर सड़क
डिमना लेक की तरफ जाने वाली करीब दो किलोमीटर तक सड़क काफी खतरनाक है. अगर इस सड़क पर सावधानी नहीं बरती जाये तो हादसा होने में समय नहीं लगेगा. सड़क के एक तरफ उंची पहाड़ी है तो दूसरी तरफ खाई. जिस तरफ खाई है उसके किनारे चहारदीवारी भी ठीक से नहीं की गयी है. एक फीट उंची दीवार करके छोड़ दिया गया है. पटमदा और बोड़ाम के लोग सड़क की चौड़ीकरण करने की मांग कई सालों से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामला : बंधु तिर्की पर 28 को CBI कोर्ट में फैसला, CBI ने पेश किये हैं 21 गवाह, आय-व्यय और संपत्ति की जानकारी
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]