Garhwa : जिले के मेराल थाना क्षेत्र के तीसर टेटुका गांव में एक युवती ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, पुष्पा मानसिक रूप से बीमार थी.
ग्रामीणों ने पेड़ से शव को नीचे उतारा
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वो शौच के लिए जा रहे थे. उसी समय जुड़वनिया आहर बांध के नीचे पेड़ पर पुष्पा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. लोगों ने आनन-फानन में रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़े : गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवाली स्कूल बसों पर कार्रवाई होगी
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मेराल थाना को दी. सूचना मिलते ही एसआई शिव कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर हॉस्पिटल भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़े : धनबाद को भूली-बाघमारा से जोड़ने वाली सड़क निर्माण में देरी के खिलाफ धरना
[wpse_comments_template]