Adityapur : न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय आदित्यपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 को लेकर संदेश दिया गया. विद्यालय की प्राचार्या संध्यारानी प्रधान ने अभिभावकों को बताया कि कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 24 मार्च से प्रारंभ किया जा चुका है. इसके तहत कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जाना है. इसमें अभिभावक, बाल संसद, वार्ड पार्षद, नगर निगम के पदाधिकारी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. ऑनलाइन सर्वेक्षण में शत प्रतिशत अंक अर्जित होने पर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण किया जाएगा. अगर विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना पाया तो पुरस्कार भी मिलेगा. कार्यक्रम का मुख्य बिंदु व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवेश की स्वच्छता एवं विद्यालय की स्वच्छता है. जिसके तहत पेयजल, शौचालय, बागवानी, जलपरी विद्यालय परिसर एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं मानसिक बदलाव शामिल हैं. इन सारी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि विद्यालय अभी पेयजल के संकट से जूझ रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर
विद्यालय में पेयजल संकट
नगर निगम के मेयर के सहयोग से विद्यालय में जलापूर्ति की जा रही है. इसके स्थायी समाधान के लिए डीसी को पत्र भेजा गया है. अभिभावक गोष्ठी में आदित्यपुर नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण को सफल बनाने की अपील सिटी मैनेजर अनंत कुमार एवं निखिल किरण की ओर से की गयी. विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षा सुनीता बोदरा एवं 19 सदस्य, बाल संसद के प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल थे. स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें वाद विवाद, पेंटिंग, ड्राइंग, कविता लेखन, आदि में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 30 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : कांदरबेड़ा मांझी टोला में सोलर बैट्री की चोरी करते एक को दबोचा, दो चकमा देकर भागे
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]