Chandil : दलमा तराई क्षेत्र के चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी जंगल मे अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण कई छोटे-छोटे पेड़ों को नुकसान हुआ है. साथ ही सूखी पत्तियों में आग लगने से जंगल मे आग तेजी से फैल गई. दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी आग की खबर से बेफ्रिक हैं. मालूम हो कि इस इलाके में पतझड़ के दौरान अक्सर आग लगती रहती है. सूखे पत्तों और जंगलों से गिरी सूखी टहनियों के कारण आग तेजी से फैलती है.
इसे भी पढ़ें : देवघर की शिवगंगा तालाब हुई मैली, सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति
मानवीय लापरवाही के कारण जंगलों में लगती है आग
जंगल में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मानवीय गतिविधियों और लापरवाही के कारण जंगलों में आग लगती है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों को जंगल मे आग न लगे इसके लिए अलर्ट रहने की जरूरत है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की अधिकारी क्षेत्रों में नहीं आते हैं.
इसे भी पढ़ें : साड़म विद्युत सब स्टेशन का क्या है खेल, उद्घाटन की तिथि हो रही है फेल
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]