Seraikela : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में होने वाले तीसरे चरण में मतदान के लिए नामांकन करने के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय सरायकेला में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन करने वाले उम्मीदवारों का तांता लगा रहा. नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन वार्ड सदस्य के लिए 83 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 24 पुरुष और 59 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 25 मुखिया पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में 14 पुरुष और 11 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: स्कूल रुआर 2022 अभियान का हुआ समापन, विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
इन्होंने मुखिया पद के लिए किया नामांकन
मुखिया पद के लिए अंतिम दिन नामांकन करने वाले 25 उम्मीदवारों में छोटादावना पंचायत से सावन कुमार टुडू, मुंडाटांड़ पंचायत से किशन माझी, कृष्ण टुडू एवं सनातन हो, मुडकुम पंचायत से अर्जुन सरदार, विक्रम टुडू और ईसान सरदार, ईटाकूदर पंचायत से हरिचरण सोय, पाचाय सुरेन, एमपी सिंह सरदार, संजय सुरेन और बाबूराम सांडी, कमलपुर पंचायत से परमेश्वर सरदार और पिंकी सरदार, गोविंदपुर पंचायत से राजेन मुर्मू, पठानमारा पंचायत से सुनीता होनहागा और गीतांजलि तियू, सीनी पंचायत से दुर्गामानी सरदार, उपरदुगनी पंचायत से जेमा बोदरा और वसुंधरा देवी, पांड्रा पंचायत से रीना मुंडरी, मुरूप पंचायत से पानो माहली तथा हुदु पंचायत से सीमा सरदार, सुनीता मुंडा और विजो मुर्मू शामिल हैं.
[wpse_comments_template]