Arvind singh
Tamar : बुंडू अनुमण्डल के एसडीएम अजय साव ने सोमवार को तमाड़ प्रखंड के नक्सलग्रस्त तीन पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था को लेकर प्रत्याशियों के साथ बैठक की. प्रखड कार्यालय सभागार में सम्पन्न बैठक में आराहंगा, जरगो और मानकीड़ीह तीनों पंचायतों के मतदान केंद्रों में सुरक्षा की अद्यतन जानकारी ली गयी. इनमें तमाड़ प्रखंड की सीमा क्षेत्र स्थित गुमटी, पापिरदा सहित आधे दर्जन मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां आवागमन की सुविधा भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड में संजीव को बड़ा झटका, याचिका खारिज
ऐसे केंद्रों को समीपवर्ती मतदान केंद्रों में मर्ज करने पर गहनता पूर्वक विचार किया गया. एसडीएम ने प्रत्याशियों को भरोसा दिया कि चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समीप स्थित सीआरपीएफ कैम्प को आगाह किया गया है. इस बैठक में शामिल प्रत्याशियों ने भी प्रशासन की बातों का समर्थन करते हुए केंद्र मर्ज पर सहमति जतायी. उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान आराहंगा के मतदाताओं को उनके बूथों तक पहुंचाने वाले दो ट्रैक्टरों को आराहंगा घाटी में कथित नक्सलियों ने फूंक दिया था.
इसे भी पढ़ें-बिजली के मामले में गढ़वा आत्मनिर्भर हुआ है : झामुमो
बताया जाता है तब भी उक्त दोनों ही ट्रैक्टर महिला-पुरुष मतदाताओं से खचाखच भरी थी. इन्ही घटनाओं के ध्यान में रखकर एसडीएम ने प्रत्याशियों के संग बैठक कर निर्णय लिया. बैठक में तमाड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अंचल पदाधिकारी विमल सोरेन, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह आदि के अलावे कई अधिकारी भी शामिल थे.
[wpse_comments_template]