New delhi : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे बढ़ रहे हैं. वहीं इस समय चीन में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हो गये हैं. कोरोना के कारण चीन के 26 शहरों में लॉक डाउन लगा हुआ है. एक अनुमान के अनुसार करीब 21 करोड़ लोग घरों में बंद हैं.चीन के कई शहरों में सख्त लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. राहत सामग्री के वितरण में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम पड़ने लगी तो अब कम्युनिस्ट पार्टी के करीब 50 लाख कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा गया है.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर कराई गई प्राथमिकी मूर्खतापूर्ण और कायराना हरकत : सरयू राय
बीजिंग में कोरोना के मामले में कमी नहीं आने के बावजूद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. अप्रैल माह में राष्ट्रपति जिनपिंग ने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण और सख्त लॉकडाउन लागू होने के बाद राष्ट्पति शी जिनपिंग का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. दूसरी ओर चीन में इस बार 1 मई को मजदूर दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. कहा जा रहा है बीते 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली मौका है जब मजदूर दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है.
[wpse_comments_template]