Logardaga: युवक- युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ है. मामला सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा जंगल का है. मंगलवार की देर शाम युवक-युवती का शव बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया, दोनों शवों को जलाने की कोशिश की गई है. शव इतनी विकृत हो गईं हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- MLA ढुल्लू के निवास से 500 मीटर की दूरी पर कोयला खनन कर रहा है माफिया
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया है. इधर क्षेत्र में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कुचाई : घर के आंगन में पानी भर रहे व्यक्ति पर पेड़ गिरने से मौत
[wpse_comments_template]