Jamshedpur : भालूबासा में छत्तीसगढ़ी समाज ने बुधवार की दोपहर सनातन धर्म के अनुसार गुड्डा-गुड़िया की शादी करवाई. शादी में गुड्डा और गुड़िया को हल्दी लगाई गई. मंडप भी सजाया गया था. बैंडबाजा के साथ बारात निकली और सभी को भोज कराया गया. इस शादी समारोह में छत्तीसगढ़ समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. बारात में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बैंड बाजा की धुन पर नाचते रहे. ऐसा लग रहा था मानो युवक-युवती की शादी है. समाज केबुजुर्गों ने भी बताया यह शादी छतीसगढ़ी परंपरा के के अनुसार है. शहर में पहली बार गुड्डा-गुड़िया की शादी कराई गई है. इस संबंध में भाजपा नेता कमलेश साहू ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ी परंपरा है. यह शादी अक्षय तृतीय के दूसरे दिन शुभ लगन में करवाई जाती है. इससे बस्ती, गांव, मुहल्ले और आस पास रहने वाले युवक-युवती जिनकी शादी नहीं हो रही है उनकी शादी हो जाती है.
इसे भी पढ़ें : दुमका : पंचायत चुनाव तैयारी का जायजा लेने गए डीसी पहुंचे अवैध पत्थर खदान
[wpse_comments_template]