Dhanbad : डीएसपी अमर पांडेय ने दावा किया है कि डॉक्टर समीर कुमार ने धनबाद नहीं छोड़ा है, वे निजी कार्य से बाहर गए हैं. जल्द वापस आ जाएंगे. श्री पांडेय ने लगातार से बातचीत में यह दावा किया है. ज्ञात हो कि बैंक मोड़ के मटकुरिया रोड में सुयश क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर समीर कुमार से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही थी. इसी से परेशान होकर उन्होंने शहर को अलविदा कह दिया है.
डीएसपी ने कहा कि डॉक्टर समीर से उनकी बुधवार, 4 मई को भी बात हुई है. पुलिस उन्हें मिल रही धमकी की पड़ताल कर रही है. मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार, 3 मई की दोपहर डॉक्टर समीर ने अपने क्लीनिक में लगातार से कहा था कि एक महीने से लगातार फोन पर धमकी मिल रही है. एक करोड़ रुपया मांगा जा रहा है. धमकी से वे और उनका परिवार डरा हुआ है. वे धनबाद छोड़ देंगे. उन्होंने शाम को ही धनबाद छोड़ दिया. बुधवार, 4 मई की सुबह उन्होंने लगातार से फोन पर कहा कि वे क्लीनिक बंद कर धनबाद छोड़ चुके हैं. वे कहां हैं, यह बताने से उन्होंने मना कर दिया. डॉक्टर समीर कुमार के शहर छोड़ने पर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में जंगल राज होने का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार, 5 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने और एसएसपी कार्यालय के दरवाजे पर चूड़ी रखने का एलान किया है. इधर, आईएमए ने 9 मई से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें : ताली कप्तान को तो ‘गाली’ भी कप्तान को ?
[wpse_comments_template]