Ranchi: झारखंड कैडर के IAS और पूर्व माइंस सेक्रेटरी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ED) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरु की. ईडी की टीम किसी अनिल झा के साथ आधा दर्जन भर ठिकानों पर छापामारी शुरु कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी विशाल चौधरी समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम रांची में कांके रोड, अशोक नगर, हटिया और नामकुम स्थित छह ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.. साथ ही खबर लिखे जाने तक छापामारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ( ईडी की कार्रवाई से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
(अबु बकर सिद्दिकी को खान सचिव का अतिरिक्त प्रभार )
Jharkhand IAS Pooja Singhal case: Enforcement Directorate conducts raids at six locations in Ranchi, Jharkhand and one location in Muzaffarpur, Bihar: Sources
— ANI (@ANI) May 24, 2022
इसे भी पढ़ें – भुईंहरी जमीन जांच मामले में कमिश्नर सख्त, बड़गाईं सीओ से मांगी रिपोर्ट
विशाल चौधरी कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी हैं
विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर 6 में घर है. वहां पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ छापा मार रही है. विशाल चौधरी झारखंड के एक टॉप ब्यूरोक्रेट्स का भी करीबी बताया जा रहा है. विशाल झा का संबंध एक बिल्डर से भी बताया जा रहा है. इसके अलावा विशाल चौधरी एक चर्चित व्यक्ति के लिये भी काम करता था.
अनिल झा और दुर्गा झा के यहां भी छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी चल रही है. अनिल झा पर गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल और खान विभाग में ऊपर तक काली कमाई पहुंचाने का आरोप है. अनिल झा अभिजीता कंस्ट्रक्शन में पार्टनर बताया जा रहा है. यह भी सूचना आ रही कि ईडी अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित के यहां भी छापेमारी कर रही है. इनके कार्यालयों और घरों में यह छापेमारी चल रही है.दुर्गा डेवलपर्स का कार्यालय रांची के अरगोड़ा चौक के पास अशोक नगर, रोड नंबर 5 में है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है.
19 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुए थे
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) सुमन कुमार के ठिकानों पर छापामारी की थी. यह छापमारी वर्ष 2010 में खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले को लेकर हुई थी. ईडी की टीम ने 19 करोड़ से अधिक रूपये नकद बरामद किये थे. जिसके तीन दिन बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था. रिमांड की अवधि में ईडी की टीम ने संथाल परगना के साहेबगंज समेत अन्य जिलों में पत्थर के अवैध कारोबार को लेकर पूजा सिंघल से सवाल किये थे. ईडी ने राज्य के कई जिलों के खनन पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड बना ब्लॉकचेन प्रणाली का उपयोग करनेवाला देश का पहला राज्य
[wpse_comments_template]