Adityapur : सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड में आज 11 जिला परिषद, 101 पंचायत समिति सदस्य एवं 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों को गांव की सरकार चलाने के लिए उन्हें चुनने के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में 11 सीआरपीएफ की और पांच जैप की कंपनियां लगाई गई है. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में यहां चुनाव हो रहे हैं. अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बताया कि सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या है 385974 है. जिनमें 191475 पुरुष और 194499 महिला मतदाता शामिल है. अनुमंडल में जिला परिषद के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 262, मुखिया के लिए 404 और वार्ड सदस्य के लिए 553 प्रत्याशी भाग ले रहे है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चैम्बर उपाध्यक्ष ने सीएम से होल्डिंग टैक्स वसूली नियम में संशोधन करने का किया आग्रह
1002 मतदान केंद्र बनाए गए है

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए 617 भवन को केंद्र बनाया गया है. सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 437, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 158 है. कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी 1002 मतदान केंद्रों में प्रति मतदान केंद्र एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी कुल 4008 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को भयमुक्त होकर मतदान कराने का निर्देश दिया गया है.
[wpse_comments_template]