Kiriburu : किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया पद सीट से मंगल सिंह गिलुवा ने अपने मुख्य प्रतिद्वन्दी सामु चरण सोय को तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पूनम गिलुवा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रीति लोरेटा सांगा को पराजित कर इस परम्परागत सीट को बचाने में सफल रहें. मंगल सिंह गिलुवा एंव पूनम गिलुवा पति-पत्नी है.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद दोनों प्रत्याशियों ने बराईबुरु-टाटीबा एंव किरीबुरु में 23 मई को भव्य विजय जुलूस निकाल कर लोगों का अभार जताया. इस जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे. जो नाचते-झूमते नजर आए. इस दौरान लोगों के बीच लड्डू का वितरण और आतिशबाजियां होती रही.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : कच्चीधौड़ा में श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
इस सीट पर थी सबकी नजर

उल्लेखनीय है कि नोवामुण्डी प्रखंड का किरीबुरु पूर्वी पंचायत सबसे हॉट सीट था. इस सीट पर सबकी नजर थी. चुनाव प्रचार में भी दोनों टीमों ने अपनी सारी ताकते झोंक रखी थी. अंततः मंगल सिंह गिलुवा व उनकी पत्नी पूनम गिलुवा मुखिया व पंसस सीट जीतने में सफल रहीं. इस विजय यात्रा में मुंडा हाजा हेम्ब्रम, मुंडा जुनू पूर्ति, बुधराम पूर्ति, मंगल हेम्ब्रम, वीरेन्द्र मिश्रा, लेंगा पूर्ति, बंटी सरदार, दामोदर बारी, मोटाय, चोकोय, मुकुल, श्याम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता के साथ कई लोग शामिल थे.

[wpse_comments_template]