Chandil : गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 29 मई को आईपीएल 2022 के समापन समारोह में झारखंड के छऊ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति होगी. इसके लिए सरायकेला-खरसावां जिला के अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह नटराज कला केंद्र चोगा ईचागढ़ के सचिव प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में 10 कलाकार दल आज शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. कलाकारों के दल में प्रभात कुमार महतो, सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, श्रावण गोप, सीताराम महतो, रामदेव महतो, सदानंद गोप, गणेश महतो, ललित महतो और मंटू महतो शामिल है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : कच्चीधौड़ा में श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का हुआ शुभारंभ
[wpse_comments_template]