Nirsa : निरसा (Nirsa) पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान का जायजा लेने मंगलवार 24 मई को धनबाद के डीसी संदीप सिंह बलियापुर, एग्यारकुंड एवं कलियासोल पहुंचे. उन्होंने तीनों प्रखंडों के कई बूथों का निरीक्षण किया. मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिये.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. मतदान का प्रतिशत संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है. उपायुक्त ने आशा जताई कि दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत बेहतर रहेगा. उनके साथ धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और कलियासोल सीओ दिवाकर दुबे भी थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद: सुबह 11 बजे तक एग्यारकुंड में 38 और कलियासोल में 53 प्रतिशत पड़े वोट
[wpse_comments_template]