Bandgaon (A K Tiwari) : बंदगांव प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले तमाम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होना चाहिए, तभी बंदगांव प्रखंड का विकास हो पाएगा. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख पीटर तीयू ने कही. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानन्द किस्कू ने कहा पंचायत में जिला पंचायती राज द्वारा लगाए गए सोलर लाइट में से जो लाइट खराब हो गया उन्हें ठीक किया जाएगा. प्रत्येक पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि जो लाइट खराब है उसकी सूची जल्द कार्यालय में जमा कराएं. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो, गढ़वा, रामगढ़, लातेहार और सिमडेगा में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी थे अनुपस्थित
पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तिरथ जामुदा ने डॉक्टर का पदस्थापना, विधायक प्रतिनिधि मुखिया मिथुन गागराई ने आंगनवाड़ी केन्द्र तथा पंचायत समिति सदस्य बाली सामड़ ने वन ग्राम से संबंधित मामले को बैठक में रखा. बिजली, पीएचइडी, शिक्षा, मत्यस्य विभाग वन एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी या प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहने के कारण पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा समस्याओं पर जानकारी नहीं मिल पाई. आज की बैठक में उप प्रमुख सोमा हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य असियान बोदरा, बाली सामड़, तिरथ जामुदा, मंगल सिंह बोदरा, गोण्डो राम दिग्गी, मुखिया मिथुन गागराई, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय सिंह जोंको, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदानन्द होता, सी आई सुरेंद्र होनहागा एवं पंचायत सेवक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]