NewDelhi : दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर ठन गयी है अपने ऊपर लगे आरोपों से आहत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है. खबर है कि LG ने कथित झूठे आरोप लगाने के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आतिशी और दुर्गेश पाठक समेत आप के कई नेताओं के खिलाफ लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी
आप नेताओं पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप
वकील वाणी दीक्षित द्वारा नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में उपराज्यपाल ने आप नेताओं पर झूठी खबरें फैलाने और उनकी छवि खराब करने का आरोप मढ़ा है. बता दें कि जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है, उनमें सांसद संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह समेत अन्य कई नेता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली : नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात, 2024 में बीजेपी को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा!
हैशटैग चलाने पर आपत्ति
LG की तरफ से भेजे गये नोटिस में ट्विटर पर हैशटैग चलाने पर आपत्ति भी जताई गयी है. नोटिस में कहा गया है कि उपराज्यपाल के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण, असत्य और अपमानजनक बयान नहीं दिए जाएं. भ्रामक और निराधार आरोपों के जरिए बदनाम नहीं किया जाये. इसके साथ ही हैशटैग्स तत्काल बंद किये जायें.
सक्सेना पर नोटबंदी के समय प्रतिबंधित नोट बदलने का आरोप
आप नेताओं ने LG विनय कुमार सक्सेना पर नोटबंदी के समय प्रतिबंधित नोट बदलने का आरोप लगाया है. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया कि साल 2016 में खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में विनय सक्सेना ने कथित रूप से प्रतिबंधित नोट बदले थे. कहा था कि एलजी ने अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला था.
इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेका बेटी शिवांगी सक्सेना को दिया
इस क्रम में एलजी सक्सेना पर केवीआईएस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया. आरोप लगाया कि इस पद पर रहते हुए उन्होंने एक खादी लाउंज की इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेका अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को दिया था. पिछले दिनों दिल्ली में इस मामले में सियासी माहौल गर्माया हुआ था. एलजी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर सीबीआई मुख्यालय के बाहर आप नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था.
लीगल नोटिस पर आप का बयान
आम आदमी पार्टी द्वारा लीगल नोटिस को लेकर बयान जारी किया गया है. पार्टी का कहना है कि अगर उपराज्यपाल ने कुछ गलत नहीं किया है तो वह सीबीआई के छापे और जांच से इतना क्यों डरते हैं. कहा कि वह(LG) खुद को स्वतंत्र जांच के लिए पेश क्यों नहीं करते? कहा कि (उपराज्यपाल लोगों को धमकी देना बंद कर दें. उन्होंने KVIC में इतना भ्रष्टाचार किया है कि अब वह लोगों को धमकाकर प्रदर्शन रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, वह हमारी आवाज को चुप नहीं करा सकते हैं.
[wpse_comments_template]