Pakur : भारतीय एथलेटिक्स संघ और बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने वाली 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए पाकुड़ ज़िले की फूल कुमारी मढैया का चयन हुआ है.
फुल कुमारी जमशेदपुर टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता में 400मी और 800मी में बेहतरीन टाइमिंग के साथ प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर फूल कुमारी का चयन 33वीं पूर्वी क्षेत्रीय जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया गया है. फुल कुमारी मड़ैया जिले की मात्र ऐसी खिलाड़ी है जिसका चयन प्रतियोगिता में किया गया. फूल कुमारी मढैया को जिला खेल कुद पदाधिकारी राहुल कुमार झा, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी दा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : ट्रक ने दादा-पोते को कूचला, घटनास्थल पर ही दोनों की मौत
[wpse_comments_template]