Deoghar : देवघर में सिर्फ श्रावण महीने में कांवरियां नहीं आते. यहां सालो भर कांवरियों का आना-जाना जारी रहता है. अभी भादो महीना चल रहा है. इस महीने भी बड़ी तादाद में कांवरियों का आना जारी है. श्रावण माह में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है, लेकिन उसके बाद नहीं रहती. मेला खत्म होते ही सबकुछ बेतरतीब हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. श्रावण में कांवरियों को जिस तरह की सुविधाएं मिलती थी, वह अभी नहीं मिल रही है. मेला खत्म होते ही सुविधाएं हटा ली गई.
इन दिनों हाई वोल्टेज बिजली तार के नीचे कांवरियों से भरी बसों को खड़ा कर दिया जाता है. जिला प्रशासन का इस ओर निगाह नहीं है. बस इसी तरह खड़ी होती रही तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
श्रावणी मेला के समय सुल्तानगंज से देवघर आने वाली छोटी-बड़ी वाहनों को देवघर के कोठिया में रोक दिया जाता था. वहां तात्कालिक वाहन पड़ाव बनाया गया था. उस जगह की बैरिकेडिंग भी हुई थी. अब बैरिकेडिंग नहीं है. कांवरियों की बसें सुल्तानगंज से सीधे शहर के अंदर प्रवेश कर रही है. बस चालक ये भी नहीं देखते कि जहां बसें खड़ी की जा रही है, वह जगह सुरक्षा के लिहाज से सही है कि नहीं.
यह भी पढ़ें : देवघर : बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े 6 कांवरियों को रौंदा, एक महिला की मौत
[wpse_comments_template]