Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के पर्वतारोहियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 6270 मीटर ऊंची कांग यात्से टू पर तिरंगा लहरा दिया है. टीएसएएफ के पर्वतारोहियों ने लेह लद्दाख क्षेत्र में ट्विन पीक अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया. इसकी जानकारी टाटा स्टील ने मंगलवार को पत्रकारों को दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 15 सितंबर तक ट्रेड लाइसेंस नहीं तो सील हो जाएगा प्रतिष्ठान
मार्खा घाटी में 6240 मीटर ऊंची जोंगो चोटी पर भी चढ़ाई
टीएसएएफ के पर्वतारोहियों ने मार्खा घाटी में जो जोंगो चोटी पर भी चढ़ाई की. यह चोटी 6240 मीटर ऊंची है. टीम के सदस्यों और प्रशिक्षकों सहित कुल 26 सदस्यों ने जो जोंगो शिखर पर विजय प्राप्त की और तिरंगा लहराया. इनमें से 15 सदस्यों ने दोनों चोटियों की चढ़ाई सफलतापूर्वक की है. पर्वतारोहियों ने कैंपन पहनकर बर्फ से गुजरते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया. जो जोंगो चोटी पर चढ़ाई के दौरान मौसम साफ था. लेकिन कांग यात्से टू की चढ़ाई से पहले मौसम खराब हो गया था. भारी बर्फबारी के बीच पर्वतारोहियों ने इस चोटी पर विजय हासिल की. गौरतलब है कि इस अभियान का नेतृत्व अस्मिता दोरजी ने किया. अस्मिता दोरजी वह महिला हैं जो सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी थीं. वह 8749 मीटर ऊंची चोटी पर बिना सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : जिले के 40 शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
जो जोंगो पर पहुंचने वाले लोग
अनंत राणा, विपिन कुमार सूर्यवंशी, अमरेश महापात्र, सौम्या रंजन पांडा, हिना कुमारी दीपेंद्र व्यास, चिराग, पुष्प राणा,आशाना, सुयाल, त्वेश उपाध्याय, उत्तम सिंह, निर्मल पांडेय, उषा हेगड़े, राजेश बोराना, अनमोल सक्सेना, दीपक कुमार साह, प्रभंजन कुमार, संदीप कुमार तंवर, युसूफ अली खान, नीता टुडु, दीपाली, तरुण महतो, मेघलाल महतो, मेनका कुमारी, गोविंद सिंह, निवेदिता कर और रणदेव रावत.
जो जोंगो और कांग यात्से 2 शिखर समिट करने वाले
अनंत राणा ,विपिन कुमार सूर्यवंशी, अमरेश महापात्र, सौम्या रंजन पांडा, चिराग, पुष्प राणा, आशाना, सुयाल, त्वेश उपाध्याय, अनमोल सक्सेना, प्रभंजन कुमार, संदीप कुमार तंवर, तरुण महंतो, मेघलाल महतो, मेनका कुमारी, गोविंद सिंह और निवेदिता कर.
[wpse_comments_template]