Patna: बिहार में एक और एम्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओर से 81.9 एकड़ जमीन एम्स के नाम दे दी गई है. मंगलवार को समाहरणालय में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृपानाथ मिश्रा ने एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ माधवानंद को 81.09 एकड़ जमीन का कागज हस्तगत कराया.
इसे पढ़ें-कार में हर किसी को लगानी होगी सीट बेल्ट, साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार का बड़ा फैसला
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर डीएम राजीव रोशन, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे. भारतीय गैर न्यायिक स्टांप पत्र पर हस्ताक्षर कर एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ माधवानंद को प्रथम चरण की 81 एकड़ नौ डिसमिल 650 वर्गकड़ी भूमि हस्तांतरित की गयी है.
इसे भी पढ़ें-दुमका : नाबालिग लड़कियों की हत्या- कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
2015-16 के बजट भाषण में हुई थी घोषणा
बता दें कि केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा में एम्स हॉस्पिटल खोलने की घोषणा की थी. इसके लिए 200 एकड़ जमीन डीएमसीएच से हस्तांतरिक होनी थी. इसमें नीतीश कुमार ने 55 एकड़ जमीन डीएमसीएच को वापस करने को कहा था. इस वजह से मामला फंस गया था. अब इसके लिए 81.9 एकड़ जमीन डीएमसीएच की ओर से एम्स को उपलब्ध करायी गयी है.
[wpse_comments_template]