Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के गोविंदपुर में आदिम मुंडा महाल विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम आयोजित देशुआ करम बोंगा पूजा में बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती शामिल हुए. विधायक ने जाहेर थान में पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक समीर महंती ने कहा कि यह पूजा हमारी संस्कृति से जुड़ी पूजा है. विधायक ने कहा कि करम पूजा प्रकृति की पूजा है. समाज की महिलाएं अपने भाई के दिर्घायु होने के लिए भी पूजा करती हैं. समाज के युवा अपने पूर्वजों को आदर्श मानकर उनकी जीवनी से प्रेरणा लें और समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि करम पूजा हमारी धरोहर है. समाज के लोग संगठित होकर इसका संरक्षण करें. आदिम मुंडा माहाल विकास समिति ने वर्षों से करम पूजा कर अपनी संस्कृति को संरक्षण करने का सराहनीय कार्य किया है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा का त्योहार, मांदर की थाप पर थिरके महिला-पुरूष
बिरसा मुंडा के वंशज मुंडा समाज के लोग आज भी विकास से वंचित हैं. समाज के शिक्षित युवा मंथन कर समाज के उत्थान के प्रति सजग हों. तभी समाज का विकास होगा. विधायक ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जाहेर थान से सटे तालाब का बिरसा सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा और जाहेर थान का सौंदर्यीकरण होगा. मौके पर नपं की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, गौतम दास, मो. गुलाब, गणेश दत्त, प्रणव बेरा, चंदन दास, मोहन माईती, बुलबुल मंडल, बाप्पी नंदी, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]