Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : पेट संबंधी गंभीर बीमारी से ग्रसित गुवा रेलवे मार्केट के रहने वाले वाहन चालक नकुल खंडाईत की मदद के लिए ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ ने हाथ बढ़ाया है. पैसों के अभाव में नकुल अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद महासंघ के सदस्यों ने पीड़ित की आर्थिक मदद करते हुए इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान की. रविवार को महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुवा रेलवे मार्केट स्थित नकुल खंडाईत के घर पहुंचा और नकुल की मां बासमती खंडाईत को पुत्र के इलाज के हेतु राशि उपलब्ध कराई. मौके पर मौजूद ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष गुलशन कारजी ने कहा कि हमारे संघ से जुड़े लोगों को महासंघ हमेशा से मदद करती आई है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से निवेदन किया कि इस संघ से जुड़े ताकि सभी को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके. मालूम हो कि नकुल खंडाईत को इलाज के लिए चाईबासा स्थित अरुण कुमार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : 1932 का खतियान लागू करने पर झामुमो प्रखंड कमेटी ने सीएम के प्रति जताया आभार
यह लोग रहे मौके पर मौजूद
नकुल खंडाईत के घर पहुंचे महासंघ के सदस्यों में टाटा, हाता, चाईबासा,झिंकपानी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, किरीबुरू, सरायकेला, मनोहरपुर, बंदगांव, मझगांव, कुमारडुंगी, चक्रधरपुर के लोग शामिल थे. इस अवसर पर संघ की ओर से गुलशन कारजी, महेश बिरुवा, कृष्णा नायक, मुरलीधर बोबोंगा, मंगल सिंह पूर्ति, राजेश गोप, करण सिंकु, सुमन महतो, सुरेंद्र तियू, गुलशन पूर्ति, गुरु पोद्दार पान, शंकर राहुल, दीपक प्रधान, संजय गोप, भीम चंद्र बेहरा सहित अन्य मौजूद थे.
[wpse_comments_template]