Giridih : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में 17 सितंबर को हुई भीषण बस हादसे में मृत आठ सिख श्रद्धालुओं का शव 18 सितंबर की सुबह करीब 8.30 बजे गिरिडीह पहुंचा. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. हजारीबाग डीसी के निर्देश पर 17 सितबंर की देर रात सभी शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में गिरिडीह के भंडारीडीह निवासी रानी कौर व सुरजीत सिंह, बरगंडा निवासी जगजीत कौर, पंजाबी मोहल्ला की कमलजीत कौर, मकतपुर के रविंद्र कौर, अमृत पाल सिंह, शिवा सिंह और मकतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह शामिल हैं. गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गुरुद्वारा सिंह सभा के डॉ. गुणवंत सिंह सलूजा, डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा और चरणजीत सिंह ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
उल्लेखनीय है कि गिरिडीह से रांची जाने के क्रम में हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पर बने पुल से बस 17 सितंबर को अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. हादसे में 8 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 22 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. बस में 52 सिख समुदाय के श्रद्धालु सवार थे. घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल अस्तपताल में भर्ती कराया गया. बस गिरिडीह से रांची के रातू रोड स्थित गुरुद्वारा जा रही थी. गुरुद्वारा में शब्द-कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान हादसा हुआ. शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गैस कटर से बस की बॉडी काटकर शवों को निकाला गया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव में 35 मामलों का निष्पादन
[wpse_comments_template]