Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अनुमंडल अस्पताल परिसर घाटशिला में बुधवार को परिवार कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान वैसे दंपत्ति जो परिवार नियोजन का अनुपालन किया तथा लोगों को जागरूक किया, वैसे पांच दंपत्ति को अनुमंडल अस्पताल की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर टूडू ने बताया कि विवाह के 2 वर्ष बाद जिस दंपत्ति का पहला बच्चा जन्म लिया हो इसके अलावा 3 वर्ष के अंतराल में दूसरे बच्चे का जन्म हुआ हो एवं अपने मोहल्ले में लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी थी वैसे पांच दंपत्ति को अस्पताल की ओर से पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सेलकर्मियों को एक माह का वेतन के बराबर बोनस देने की मांग
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अब पूरे प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह के 21 तारीख को कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा. इसमें वैसे दंपत्ति को पुरस्कृत भी की जाएगी जो परिवार नियोजन के नियमों का अनुपालन किया हो. मौके पर डॉ नमिता झा, प्रखंड प्रमुख सुशीला टूडू, बीपीएम मयंक कुमार सहित सहिया सोमवारी टुडू, सोनिया दास, अर्पणा मंडी, सुरैया परवीन, सुनीता महापात्र सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया दीदी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]