Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सेवा और समर्पण संस्था ने सुभाष नगर में प्रेस वार्ता की. संस्था की अध्यक्ष काजल झा ने बताया कि 24 सिंतबर को अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमे जिला के पांच एनजीओ को समानित किया जाएगा. साथ ही सेवा और समर्पण इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर धुनुची नाच एवं डांडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें धनबाद के हर क्षेत्र से करीब 30 महिला शामिल होंगी. मौके पर सुभाष, मनीषा सिंह, प्रतिष्ठा वर्मा ,सोनी वर्मा, दिव्या ज्योति, मृदुला श्रीवास्तव , मिताली सरकार, मीता पॉल, प्राची वर्मा, शीतल, कीर्ति किरण, सुनीता रॉय, किरण सिन्हा आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]