Jadugora (Vidya Sharma) : पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ चटर्जी की अगुवाई में रविवार को पोटका चौक में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सबसे पहले पोटका कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश के प्रति दिए गए बलिदान को याद किया व उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जेएनएसी ने मिनी बस स्टैंड व गांधी पार्क में लोगों को दिलाई स्वच्छता शपथ
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप लालटु दास, संजय पात्रो, सनातन मुंडा, ब्रजेन भकत, मधुसूदन कैवर्त, मेघराय सोरेन, पुर्ण सरदार, पती दास, चंदन मदीना, सोनोत गोप, मनिस मुंडा, सुभाष मंडल, रवि चित्रकार, सुचाँद, संतोष मुंडा समेत भारी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया.
[wpse_comments_template]