Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के छुटे हुए दिव्यांगों का प्रमाण पत्र कैंप आयोजित कर बनाया जाएगा. इसके लिए आगामी छह अक्टूबर से एक नवम्बर तक प्रखंडवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जो दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गेत करेंगे. इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पाल एवं एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया गया. दोनों को निर्देश दिया गया कि वे हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट तथा क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट (एक-एक) की प्रतिनियुक्ति करेंगे. जिससे दिव्यांगों की सुगमता से जांच हो सके.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आस्था ट्विन सिटी टेल्को में भक्तों के लिए खुले मां दुर्गा के पट
इन तिथियों को आयोजित होंगे कैंप
छह अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, पोटका, आठ अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, पटमदा, 10 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, घाटशिला, 11 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बोडाम द्वारा निर्धारित स्थल पर, 13 अक्टूबर स्वास्थ केन्द्र, मुसाबनी, 15 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, धालभूमगढ़, 17 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, डुमरिया, 19 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, चाकुलिया, 21 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बहरागोड़ा, 23 अक्टूबर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुड़ाबांदा द्वारा निर्धारित स्थल पर, 25 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, जमशेदपुर (बागबेड़ा), 27 अक्टूबर मानगो, 29 अक्टूबर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, धातकीडीह एवं एक नवम्बर सदर अस्पताल खासमहल.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : खादी भवन में मनाई गई बापू की जयंती, एसएसपी ने किया नमन
[wpse_comments_template]