Palamu: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इसे लेकर पीड़ित परिवार ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है.मिली जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद इलाके में सात वर्षीय बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर में दोनों खेल रही थी. उस वक्त घर में सन्नाटा देखकर गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर बच्ची को खेलाने के बहाने दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें: लेखिका ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, माओवादी हमले में मारे गये सैलरी पाने वाले जवान शहीद नहीं, गिरफ्तार
पॉक्सो कानून के तहत जेल भेजा गया आरोपी
घटना मंगलवार शाम की है. देर शाम जब बच्ची की मां खेत से फसल काटकर घर पहुंची तो बच्ची को गंभीर हालत में देख डर गई. बच्ची दर्द से कराह रही थी. दर्द की वजह पूछने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्ची की मां ने हुसैनाबाद महिला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इधर, महिला थाना प्रभारी फिरदौस नाज ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: सीडब्ल्यूसी ने एक नवजात बच्ची का किया रेस्क्यू, दूसरी का होगा कल
https://english.lagatar.in/cwc-rescues-a-newborn-girl-another-will-be-done-tomorrow/46363/
https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/