Nirsa : निरसा (Nirsa) बिहार कोलियरी कामगार यूनियन निरसा सेंट्रलपुल शाखा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार 24 जनवरी को साइडिंग स्थित कार्यालय के समक्ष संपन्न हुआ. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हमारी यूनियन हमेशा से ही प्रबंधन और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करती रही है. केंद्र सरकार कोलियरियों का निजीकरण करना चाहती है. मजदूरों के अधिकार में कटौती हो रही है. इसके लिए संगठित होकर प्रतिरोध करना होगा. केंद्रीय सचिव आगम राम ने कहा कि मजदूरों के समक्ष कोयला उद्योग बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है. उन्हें गोलबंद कर इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता गोपाल राय ने की व संचालन जयदेव पात्र ने किया. मौके पर कार्तिक दत्ता, तारापद्गो गोप, साधन चटर्जी, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
शाखा कमेटी गठित
सम्मेलन के अंत में सेंट्रलपुल शाखा का चुनाव किया गया. मधुसुदन मलिक अध्यक्ष, श्रीकांत राय, अमित यादव उपाध्यक्ष, रंजीत मोदी सचिव, बबन महतो, आशीष रवानी सचिव, विमल महतो संगठन सचिव, तुलसी वर्धमान, लालजी दास संगठन सचिव तथा राजेश सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा पंकज महतो, नफीस खान, बबलू मंडल, नेपाल पात्र, अशोक राय, राजू साहू, महेश प्रसाद, गणेश जी, अशोक कुमार, सुशील शर्मा, मनोज जसवाल, प्रदीप विश्वकर्मा, विमल मलिक, कृष्ण रवानी, अरविंद जायसवाल को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. सभी लोगों को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने माला पहनाकर स्वागत किया.
[wpse_comments_template]