Ranchi : प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा अब अपने 46 विभागों, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों को दुरुस्त करने में जुट गई है. बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सभी विभागों और प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजकों की बैठक बुलाई गई. बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिये गये फैसलों और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. सभी विभागों और प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों को मिशन 2024 को लेकर टास्क दिया गया. उन्हें अपने-अपने विभाग और प्रकोष्ठ से जुड़े समाज के बीच पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों का प्रचार-प्रसार तेजी से करने का निर्देश दिया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री बालमुकुंद सहाय और प्रदीप वर्मा ने भी संयोजकों और सह संयोजकों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें – DPS स्कूल को हाइकोर्ट से नोटिस जारी, जानिये पूरा मामला
[wpse_comments_template]