Ranchi : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. मौके पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा, जीवंत और गतिशील संविधान का देश है. इस संविधान में समानता, स्वतंत्रता, न्याय, एकता और अखंडता के ऐसे प्रावधान अंतर्निहित है, जो देश के नागरिकों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है. ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य, नाटक और संभाषण प्रस्तुत किया. छात्र अनुभव कुमार और दिव्यांश सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत ‘सलाम उन शहीदों को ‘ और ‘वह देश मेरे’ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने ‘परचम लहरा दो’ शीर्षक समूह गीत प्रस्तुत किया. शांभवी सिंह, अंजली कुमारी, आयुष जॉय भगत, तनीश दाधीच और विक्कू ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से देश के वीर सपूतों के किरदार को जीवंत कर दिया. अनन्या आनंदी, देवित्य, रेयान, वीर प्रताप,अर्चिता अयात, आदित्य रजक, ऋषिका, इशिता सिंह, जस्मीन, निमिषा और अबू ने राष्ट्रीय प्रतीकों की प्रस्तुति दी. गुरु गोविंद सिंह के चार शहजादों की कुर्बानी की प्रस्तुति ने बच्चों को काफी प्रभावित किया. कार्यक्रमों का संयोजन चीफ को-ऑर्डिनेटर आशा राज जबकि संचालन छात्रा शुभांगी पटेल और मोहित कुमार ने किया. बच्चों ने संगीत शिक्षक सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू, प्रियंका चक्रवर्ती और आसीमा राय के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : मिशन 2024 : यूपीए को विस की 25-30 चिह्नित सीटों पर धक्का देने की चल रही तैयारी
[wpse_comments_template]