Chandwa : चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के टोला चिरोखाड़ में आमंत्रण के बाद भी गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए सांसद सुनील सिंह नहीं पहुंचे. सांसद के नहीं आने की सूचना भाजपा नेताओं द्वारा दी गयी. इससे ग्रामीण काफी निराश और मायूस हुए. आखिरकार कमल गंझू ने तिरंगा फहराया.
मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 दिवसीय आंदोलन
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पाठक ने ग्रामीणों से कहा कि उनसे चूक हुई है, इसे सुधारने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने जोर दिया कि समस्याओं का समाधान किया जायेगा और गांववासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. बता दें कि सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के टोला चिरोखाड़ के ग्रामीणों ने गांव में झंडोत्तोलन के लिए पोस्टर साटकर सांसद को आमंत्रित किया था. गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय 3 दिवसीय आंदोलन पर हैं. सांसद को गणतंत्र दिवस पर गांव आने का निमंत्रण ग्रामीणों की ओर से दी गई थी.
इसे भी पढ़ें:चंदवा : अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी हड़ताल पर, काम प्रभावित
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मुखिया नरेश भगत, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू, कमल गंझू, बिशुन गंझू, शिक्षक तेलंगा बारला, शिक्षिका बिरजमनी देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पाठक, कुलामन साहू, शिकेश्वर यादव, दीपक निषाद, फुलझरी पाहन, कुनू पाहन, राजू गंझू, पांड़ू गंझू, लेचा गंझू, विशेश्वर गंझू, राजकुमार गंझू, मुटर गंझू, सनिचर गंझू, रामबृछ गंझू, कामता प्रधान पचु गंझू रविशंकर गंझू, सनिका मुंडा, सुगवा देवी, करिश्मा देवी, अंजली देवी, कबुतरी देवी, जतरी देवी, शांति देवी, रुपो देवी, रुपा देवी, रनवा देवी, रुकमनी देवी, किरन माझी, सधनी देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:ED के डिप्टी डायरेक्टर देवद्रत झा को राहत, कोर्ट ने खारिज की पंकज मिश्रा की याचिका
[wpse_comments_template]