Adityapur (Sanjeev Mehta) : जीजीएसपीआई शिक्षण संस्थान के छात्रों ने शुक्रवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के उपरांत विदाई दी. छात्रों ने धूमधाम से नचाते गाते हुए मां सरस्वती की विदाई दी. बता दें कि आदित्यपुर के जीजीएसपीआई संस्थान में पिछले 15 वर्षों से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना प्रतिमा स्थापित कर संस्थान में धूमधाम से की जाती है. कल यहां धूमधाम से पूजन व भोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज बसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी वीणावादिनी को नम आंखों से विदाई दी गई. विदाई के पूर्व माता सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोइछा भराई की रस्म अदा की.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय का घाटशिला महाविद्यालय में हुआ भव्य अभिनंदन
[wpse_comments_template]