Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर का अक्टूबर माह में कार्यकाल खत्म होने को है. इस साल कोल्हान विवि के कई पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म होगा. जिसमें कुलपति डॉ. गंगाधर पांडा तक शामिल है. इसके अलावा वित्त पदाधिकारी, एफए समेत कई एचओडी शामिल है.
इसे भी पढ़ें :झगड़ा भूल राखी सावंत की सहेली बनी शर्लिन चोपड़ा, दोनों का वीडियो आया सामने
पीजी विभाग के एमएड में भी स्थिति खराब
इधर, सीवीसी डॉ. संजीव आनंद का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद भी वो अपने पद पर बने हुए है. कुलपति ने इस संबंध में किसी तरह की उचित कर्रवाई नहीं की है. मालूम हो कि विवि में वोकेशनल कोर्स की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. एमसीए में दस विद्यार्थियों का भी नामांकन नहीं हो पाया है. कई बीएड कॉलेजों में समय पर नामांकन पूरा नहीं हो पाया है. पीजी विभाग के एमएड में भी स्थिति खराब है. निर्धारित सीट तक नहीं भरा जा सका है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : लोगों की आहट सुन कार छोड़ भागे वाहन से डीजल चोरी करने आए चोर
[wpse_comments_template]