Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : कृषि कानून के विरोध में थोक और खुदरा व्यवसायियों के प्रतिष्ठान आज दूसरे दिन भी बंद रहे. ज्यादा परेशानी मंगला हाट से आलू प्याज की खरीदारी करने वाले लोगों को हुई. मंगला हाट में आलू प्याज के खुदरा व्यवसाईयों की दुकानों के बंद रहने के कारण इसकी खरीदारी नहीं हो सकी . यहां तक की बाजारों में लगने वाले छोटे-छोटे मंडियो से भी आलू प्याज की दुकानें गायब रही,
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सहायक आचार्य की तर्ज पर सहायक विधायक निर्वाचित करे चुनाव आयोग : कुणाल दास
महंगाई बढ़ने से छोटे दुकान बंद हो जाएंगे
यहि स्थिति वन उत्पाद को भी लेकर है. मंगल बाजार में प्रतिदिन गांव क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण महुआ करंज के तेल सहित अन्य वनोत्पाद जिसकी लोग खरीदारी करते हैं उन्हें भी बेचने वाले ग्रामीण दुकानदार बाजार में नहीं आए. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि सरकार की नितियों से महंगाई और बढ़ जाएगी. इससे छोटे दुकान बंद हो जाएंगे. जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : हत्या समेत 12 मामलों के आरोपी को तड़ीपार का उल्लंघन करने पर पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]