- चहारदीवारी फांद घर में घुसा था हमलावर
- सिर की दो हड्डी टूटी, लगे 16 टांके
Ranchi : सदर थाना क्षेत्र के बूटी पानी टंकी के पास शैल विहार कॉलोनी में रहने वाले गुलमोहर हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर नकाबपोश अपराधी ने हमला किया. घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है. डॉक्टर अपनी बॉलकोनी में टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी ने अचानक उनके सिर पर हमला कर दिया. डॉ अंचल ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश करते हुए पत्नी को आवाज लगायी. इसी बीच उनकी पत्नी डॉ रचना बॉलकोनी में पहुंची. जहां उनके सामने भी हमलावर ने डॉ अंचल के सिर पर दुबारा हमला कर भागने में कामयाब रहा. घायल डॉ अंचल को इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. उनके सिर की हड्डी दो जगह से टूट गई है. 16 टांके लगे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की तलाश
घटना के बाद सदर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने सैंपल इकट्ठा किया है. वहीं अनुसंधान के लिए सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी डॉक्टर के आवास पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की खोज की जा रही है. हमलावर के पकड़े जाने के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगा.
बेहोशी की हालत में ले जाया गया अस्पताल
हमलावर द्वारा रॉड से सिर पर वार किए जाने के बाद डॉ अंचल बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया. न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ अमित की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉ अमित ने कहा कि सिर के आगे और पीछे दो जगह की हड्डी (स्कल्प) टूट गई है. सिर से बहुत ज्यादा खून निकला है. जिससे खून का थक्का भी जम गया था. सर्जरी के बाद आगे 8 और पीछे 8 टांके लगाए गए हैं.
जल्द स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा में लौटूंगा : डॉ अंचल
अचेत अवस्था से बाहर आते ही डॉ अंचल ने कहा इस मुसीबत की घड़ी में साथ देने वाले वाले मेरे सभी सहयोगियों का धन्यवाद. जल्द स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा में लौटेंगे.
घटना के बाद चिकित्सकों में आक्रोश
सदर अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ अजीत कुमार ने हाल के दिनों में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि जामताड़ा, हजारीबाग, गढ़वा और रांची में मारपीट की घटना से हम सभी डॉक्टर हतोत्साहित हैं. रांची इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ अंचल को जान से मारने की कोशिश की गई है. लेकिन इसकी वजह क्या है यह स्पष्ट नहीं है.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ विधानसभा उपचुनावः शाम 5 बजे तक 67.98 प्रतिशत वोटिंग
[wpse_comments_template]