Barhi : कई मुद्दों को लेकर ऑपरेटर एकता सहायता फाउंडेशन की बैठक शनिवार को धनबाद रोड स्थित शिव मंदिर के पास हुई. इसमें गुमला, बिहार, बंगाल, गया, हजारीबाग समेत विभिन्न जिलों के करीब डेढ़ सौ ऑपरेटर शामिल हुए. अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑपरेटरों पर हो रहे शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करना था. उन्होंने बताया कि ऑपरेटर दिन-रात मेहनत करते हैं, परंतु उनका भुगतान समय पर और मानक के अनुसार नहीं होता है. ऑपरेटर का कोई बीमा नहीं कराया जाता है. ऑपरेटर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन उनके साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. इसके साथ ही हेवी लाइसेंस बनाने में तीस से पैंतीस हजार रुपए खर्च होते हैं. इसे लेकर बिहार, जम्मू कश्मीर और बंगाल सरकार को ज्ञापन भी दिया गया है. ऑपरेटर संघ की झारखंड में यह चौथी बैठक है. बैठक ऑपरेटर एकता सहायता फाउंडेशन के बैनर तले सुभाष यादव की अध्यक्षता और संगठन के अध्यक्ष बबलू साह तथा सचिव सुलतान अहमद के संचालन में संपन्न हुई. बैठक में प्रकाश कुमार, बुद्धदेव, दीपक कुमार, नंद किशोर, विद्यानंद, मकसूद आलम, मो. तौसीफ सहित कई ऑपरेटर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गौरव के पल : लैक्मे फैशन वीक में हजारीबाग की बेटी तविशी ने बिखेरा जलवा
[wpse_comments_template]