Maithon : मैथन के नेताजी नगर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने चप्पल की माला पहना दी. 19 मार्च की सुबह स्थानीय लोगों की नजर प्रतिमा पर पड़ी, तो आगबबूला हो गए. कॉलोनी के लोगों ने तुरंत माला को निकाल दिया. कहा कि यह असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत है. ऐसा मैथन को अशांत करने के लिए किया गया है.
नेताजी नगर निवासी जयंतो जाना ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर नजर पड़ी. देखकर हतप्रभ रह गया. तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और चप्पल की माला को निकाला. मूर्ति को चप्पल की माला पहनाना महापुरुष का आपमान है.पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए. कॉलोनीवासियों ने घटना के बाद प्रतिमा स्थल के गेट में ताला लगा दिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तालाब का पानी बेचने की शिकायत लेकर पीएम से मिलने दिल्ली गया समाजसेवी
[wpse_comments_template]