Latehar: लातेहार जिला के बालूमात में डीजल चोरी के आरोप में पुलिस ने विकास कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि कई दिनों से तेतरियाखाड़ कोलियरी क्षेत्र के ट्रक पार्किंग में लगे वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा तेतरियाखाड़ कोलियरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान डीजल चोरी करते विकास कुमार राम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी का 70 लीटर डीजल और चार गैलन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार विकास कुमार पर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई धीरज कुमार व संजय चौधरी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: धनबाद : उद्योंगों के निजीकरण के खिलाफ लाल झंडे को मजबूत करें- आनंद महतो
[wpse_comments_template]