Maithan : मैथन (Maithan) हिन्दू नववर्ष पर 22 मार्च बुधवार को भाजपा ने चिरकुंडा शहीद चौक पर 31 फीट का भगवा ध्वज फहराया और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आम लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर नववर्ष मनाया. इस अवसर पर चिनप अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी ने कहा कि हम लोग अपना गौरवशाली इतिहास व परम्परा भूलते जा रहे हैं. आज का दिन हमारे देश के लिए गौरव का दिन है. हिन्दु नववर्ष यानी भारतीयों का नववर्ष. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अनिल यादव, अरविंद सिन्हा, भीम शर्मा, सुनील पंडित, रविशंकर शर्मा, विकास उपाध्याय, रमेश पांडे, काशी साव, मुकेश रविदास, चीनू घोष, कल्याण दास आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]