Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गैर कानूनी कारोबार करने वालों का राज है. दिन पर दिन टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध कारोबारों का अड्डा कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहा है. यह अवैध कारोबार चाहे बालू तस्करी का हो, डीजल, काेयला, छड़ कटिंग का या फिर स्पंज आयरन का. कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता काला कारोबार क्षेत्र के लिए बदनुमा दाग बनता जा रहा है. जगह-जगह बने अड्डों के कारण पूरा क्षेत्र अवैध कारोबारों का हब बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के साथ ही चौका-कांड्रा सड़क, चौका-पातकुम सड़क और रांगामाटी-सिल्ली सड़क के किनारे भी अवैध कारोबार दिन पर दिन परवान चढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम किए जा रहे अवैध कारोबार की जानकारी क्या क्षेत्र के पुलिस-प्रशासन को नहीं है या उनके संरक्षण में धंधा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : खेमाशुली में आदिवासी कुड़मी समाज ने किया रेल चक्का जाम
ढाई किलोमीटर में पांच अड्डा
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे होटलों और झाड़ियों की आड़ में काले कारनामों से धन कमाने की धंधेबाजों का ललक देखकर आम लोग आश्चर्य में हैं. बताया जा रहा है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना के करीब ढाई किलोमीटर का क्षेत्र आता है. इसी ढाई किलोमीटर में पांच स्थानों पर अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. वहीं चौका थाना क्षेत्र में तो अवैध कारोबार अब उद्योग का रूप ले लिया है. अवैध डिपो में काम करने वाले मजदूरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रात के वक्त गौरखधंधा पूरे परवान पर रहता है. रातभर ट्रकों से कोयला, छड़, सिमेंट, स्पंज आयरन आदि उतारा जाता है और सुबह तक दूसरे ट्रकों में लोड कर उसे खरीदारों तक भेज दिया जाता है. इस प्रकार का गौरखधंधा बगैर किसी रोक-टोक के चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : खेमाशुली में आदिवासी कुड़मी समाज ने किया रेल चक्का जाम
टैंकरों से निकाला जाता है डीजल
सूत्रों के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र में भी कारोबारियों का अवैध कारोबार परवान पर है. सबसे बड़ी बात है कि यहा डीजल भी कटिंग किया जा रहा है. चांडिल गोलचक्कर के सामने होटल की आड़ में बड़े पैमाने पर टैंकरों से डीजल निकाला जाता है. यहां रात के वक्त वाहनों का तांता लगा रहता है. क्षेत्र में चल रहे काले कारनामों के खिलाफ अब क्षेत्र के अमन पसंद लोग अब कोल्हान के डीआइजी से मिलकर इन गौरखधंधें पर रोक लगाने की मांग करने वाले हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई अमन पसंद लोगों के साथ दो जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जल्द ही डीआइजी से मिलने की बात कही है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार के गलत धंधा देखकर युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में युवाओं के लिए आने वाला भविष्य अच्छा नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कोरोना के बाद झुमकेश्वरी पूजा के साथ जिले में छऊ महोत्सव का हुआ आगाज
[wpse_comments_template]