पलामू और उत्तरी झारखंड के हिस्से होंगे गर्म लहर से प्रभावित
Ranchi: मई में प्री-मानसून के बादल छंटने के बाद गर्मी के फिर से बढ़ने की संभावना है. आसमान में 11 मई से बादल छटेंगे और गर्म हवा का रुख फिर से झारखंड की ओर लौटेगा. आसमान साफ होने से सूर्य की सीधी किरणें धरती की सतह और वातावरण को गर्म करेगी. इससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अधिकतम पारा 40 डिग्री या इससे अधिक होने की संभावना जतायी जा रही है.
झारखंड में बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पश्चिमी हिस्से से लेकर असम तक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसी वजह से झारखंड में प्री मानसून बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी से होकर आने वाली दक्षिण पूर्व की हवा से यह झारखंड पर भी सक्रिय है. इससे हवा के रूख में परिवर्तन होते ही मौसम फिर से करवट लेगा. खासकर इससे पलामू और राज्य के पश्चिमी हिस्से स्थित जिलों में गर्म लहर चलेगी जो जनजीवन को परेशान कर सकता है. मई में रांची का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री तक जा चुका है.
प्री-मानसून सक्रिय
झारखंड में प्री-मानसून सक्रिय रहने के बावजूद मई में भीषण गर्मी पड़ती है. इस दौरान राज्य के विभिन्न शहरों का तापमान कमोबेश 40 डिग्री के करीब रहता है. हालांकि चालू महीने के शुरुआत से ही प्री-मानसून सक्रिय हुआ है लेकिन बारिश काफी कम हुई है. सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई है. यहां एक मई से अबतक 129.1 मिमी बारिश हुई. जबकि रांची में 41.1 मिमी, पलामू में 3.0 मिमी, बोकारो में 52.2 मिमी और चाईबासा में 40.7 मिलीमीटर बारिश हुई.
कोडरमा जिले में सबसे अधिक बारिश
बीते दो दिनों के दौरान जमशेदपुर में 34.0 मिमी, हजारीबाग में 26.0 मिमी, सिमडेगा में 22.0 मिमी और कोडरमा के सतगांवा में सबसे अधिक 43.2 डिग्री बारिश हुई. इसके अलावा भी राज्य के कई हिस्सों में भी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों के तापमान से पांच से सात डिग्री तक की कमी आयी है. लेकिन बादल छंटने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी और गर्मी बेतहासा बढ़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम बदलाव की प्रक्रिया जारी रहेगी. लेकिन इसके बाद सिस्टम कमजोर होगा. इससे बादल छंटेंगे और पश्चिम की गर्म लहर का रूख गर्मी बढ़ाएगी. 11 मई से तापमान का पारा तेजी से बढ़ सकता है.