Bhagalpur : बिहार में आये दिन नये-नये कारनामे होते रहते हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. जहां स्टेशन चौक में अंबेडकर की प्रतिमा के पास लगे डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील मैसेज चलने लगा. सोमवार देर रात डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्टेशन चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहां मौजूद कुछ लोग डिस्प्ले बोर्ड का वीडियो बनाने लगे. थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी. (पढ़ें, सलमान खान पर भड़के सिडनाज के फैंस, शहनाज को नसीहत देना एक्टर को पड़ा भारी)
चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और स्क्रीन बंद करवा दिया. इसके बाद जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. आनन-फानन में एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय चौधरी, कोतवाली थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही स्क्रीन को जब्त कर लिया. इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. किसने यह हरकत की है, उसकी पहचान के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड : एसआईटी जांच शुरू, 3 दिन बाद प्रयागराज-कौशांबी में इंटरनेट सेवा बहाल
डिस्प्ले बोर्ड के संचालन का जिम्मा जीवन जागृति सोसायटी के जिम्मे
नगर निगम ने अंबेडकर चौक के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी जीवन जागृति सोसाइटी को दी है. जीवन जागृति सोसाइटी ने ही चौराहे पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया था. उस पर जागरुकता वाले मैसेज चलाना भी जीवन जागृति सोसायटी के जिम्मे था. जब डिस्प्ले बोर्ड पर यातायात नियमों के पालन करने सहित अन्य जागरुकता वाले मैसेज चल रहे थे. तभी बोर्ड में लगी चिप को किसी ने निकालकर अश्लील सूचना वाली चिप लगा दी. संस्था की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : त्रिकूट रोपवे हादसा : HC ने सरकार से मांगा काउंटर एफिडेविट, 16 मई को होगी अगली सुनवाई
[wpse_comments_template]