पहली खबर
पेड़ से लटका मिला सीसीएलकर्मी का शव
Ramgarh: कुजू ओपी क्षेत्र में मंगलवार सुबह पेड़ से युवक का शव लटका मिला है. जिसकी पहचान 32 वर्षीय मुकेश गंझु के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . जानकारी के अनुसार, सीसीएल के कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत 32 वर्षीय मुकेश गंझू बीते 18 अप्रैल से घर से लापता था. घर के लोग और उसके दोस्त देर शाम से ही उसकी खोजबीन कर रहे थे .कुजू ओपी क्षेत्र के मगरदहा का रहने वाला मुकेश गंझु 18 अप्रैल को घर से निकला, देर शाम तक घर नहीं पहुंचने के बाद घर वाले उसकी खोजबीन की. वहीं 19 अप्रैल की सुबह नया मोड़ के पास डीएस पेट्रोल पंप के सामने के जंगली क्षेत्र में एक पेड़ से मुकेश गंझु का रस्सी से लटका शव मिला. सुबह-सुबह लोग जब उधर से जा रहे थे तब लोगों ने उसके शव को पेड़ से लटका देखा. जिसके बाद इसकी सूचना कुजू पुलिस को दी.
दूसरी खबर
सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
बरकाकाना थाना क्षेत्र के रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर मंगलवार को जूही पेट्रोल पंप के पास खड़े हाइवा में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रामगढ़ के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, हेहल स्थित जूही के पास हाइवा जेएच 02 एएस 8586 खराबी के कारण खड़ा था. वहीं बाइक पर सवार होकर रजरप्पा निवासी बसंत कुमार और गोला निवासी खुशी राम महतो रामगढ़ से पतरातू की ओर जा रहे थे. इस क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर खड़े हाइवा में पीछे से जा टकराई. जिससे बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है. जिसमें बसंत कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है. टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं. बरकाकाना पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर ओपी ले आई है.
तीसरी खबर
रिवर साइड-गिद्दी पुल निर्माण को लेकर राजनीतिक, सामाजिक और आमजनों की हुई बैठक
रिवर साइड भुरकुंडा एवं गिद्दी ए के बीच दामोदर नदी पर अवस्थित पुल की जर्जर स्थिति हो जाने के कारण बड़ी दुर्घटना की संभावना से बचाव हेतु नए पुल का निर्माण को ले बुध बाजार हाट में गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई. बैठक में शामिल राजनीतिक एवं सामाजिक दल के कार्यकर्ता और आमजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उक्त पुल की वर्तमान गंभीर स्थिति की जानकारी देते हुए नए पुल का निर्माण हेतु अभिलंब संयुक्त रूप से उपायुक्त रामगढ़, सांसद, विधायक, सीसीएल प्रबंधन सहित मुख्यमंत्री को आवेदन दी जाएगी. अगर तत्काल नए पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सीसीएल प्रबंधन से अपील की गई कि जब तक नए पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक कोयले एवं अन्य भारी ट्रांसपोर्टिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.
चौथी खबर
रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की भुरकुंडा में हुई बैठक
भुरकुंडा बाजार में मंगलवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नव मनोनित कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल व संचालन दीपक प्रसाद ने की. बैठक में मुख्य रूप से रामगढ चैंबर के निवर्तमान उपसचिव सह वरिष्ठ समाजसेवी विनय कुमार सिंह व निवर्तमान मनोनित कार्यकारिणी सदस्य श्याम किशोर सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विनय कुमार सिंह और श्याम किशोर सिंह को अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके बाद चैंबर सदस्यो द्वारा पतरातू प्रखंड से नव मनोनित कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल को नये सत्र के प्रभार लेने हेतु अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी गई. बैठक में उपस्थित सभी चैंबर सदस्यों ने स्थानीय समस्याओ व कामकाज पर अपने-अपने विचार रखे. साथ ही आगे इस विषय पर पहल हेतु अपनी बातों को ध्यानाकर्षित किया.
पांचवी खबर
प्रखंड कार्यालय पतरातू में मुखिया संघ की हुई बैठक
प्रखंड कार्यालय पतरातू में मंगलवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अभय कुमार एवं संचालन किशोर महतो ने की. बैठक में जन समस्याओं को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान जन समस्याओं को लेकर विभागों द्वारा उदासीनता, जनहित के कार्य में स्थिरता, जन कल्याण योजनाओं में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो से औपचारिक मुलाकात कर उनका स्वागत किया. मौके पर पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष किशोर महतो, राम नारायण कुमार, गिरजेश कुमार, व्यास पांडेय, विकास पांडेय, नूतन सिंह, कोमिला देवी, जगदीश साव, तिलेश्वर साहू, प्रेमनाथ बेदिया, वीरेंद्र कुमार झा, लव कुमार महतो, अजय पासवान आदि मुखिया मौजूद थे.
[wpse_comments_template]