Patna : भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के चलते पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. आज 19 अप्रैल से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 10:45 तक ही खुले रहेंगे. इस बाबत में पटना जिला मजिस्ट्रेट डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पहले यहां सभी स्कूल 11.45 तक चलती थीं. लेकिन भीषण गर्मी के कारण पटना जिला प्रशासन ने स्कूल का समय एक घंटा और कम कर दिया है.
बिहार के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री के पार
पटना सहित कई जिलों में पिछले चार दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है. ऐसे में कई जिलों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बांका का पारा 42.9, जमुई का 42.7, नालंदा का 42.7, भोजपुर का 42.6 और सीवान का पारा 42.6 पहुंच गया है. मंगलवार को शेखपुरा जिले में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वही पटना में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना समेत प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रही.
[wpse_comments_template]