Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) गुरुनानक कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब बीसीए विभाग की ओर से 19 अप्रैल बुधवार को एसएनएमएमसीएच में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें छात्रों ने रक्तदान कर समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. मॉडरेटर प्रो पुष्पा तिवारी ने बताया कि क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. अभियान एसएनएमएमसीएच के सहयोग से चलाया गया.
इसके पहले छात्रों की पूरी तरह से चिकित्सकीय जांच की गई. शिविर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरती गईं. रक्तदान में 26 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. एसएनएमएमसीएच अस्पताल ने रोटरेक्ट क्लब के प्रयासों की सराहना की और जीवन बचाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. छात्रों ने कहा रक्त दान महादान बताते हुए सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए.
शिविर में पंकज, जयंत अविनंदन, अंकित, सौर्य, अंकन, हिमांशु, अनमोल, साहिल, अनुराग, रोहित, राहुल, चितरंजन, शिव, विक्रम पंकज, पियूष, बिपिन, मयंक, सौरभ, शिवम्, आयुष, समीर, शालु, अमन, रामकृष्ण मौजूद थे. सभी ने रक्तदान किया.
[wpse_comments_template]